आगर मालवा – क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे गौतस्करी के मामलो को लेकर आज शुक्रवार को गोसेवकों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। गो सेवकों ने यहां जमकर नारेबाजी कि और पुलिस पर गौतस्करों को सरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कि मांग कि, गोसेवकों का कहना है कि लगातार कार्यकर्ता गोवंशों का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया जा रहा है लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। गोसेवकों ने यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद सालरिया गो अभ्याराण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा ने एसडीएम सर्वेश यादव को एक ज्ञापन सौपा और गौ तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों और तस्करों पर कार्रवाई कि मांग कि।