मालवा खबर@ नलखेड़ा की लखुंदर नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर तहसीलदार व टीआई तथा आगर की SDERF की प्लाटून कमांडर कविता सोलंकी टीम को लेकर मौके पर पहुंची और नदी में से लटूरी गहलोत निवासी 7 वर्षीय पंकज पिता बाबुलाल ओर ग्राम छाल्डा निवासी 7 वर्षीय मोनू पिता अमरसिंह व 8 साल की मुस्काम पिता अमरसिंह के शव को बाहर निकाला गया है। जिनको अस्पताल में पीएम के लिये रखा गया है।