सुसनेर। पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह द्वारा गुम बालक/बालिका की घटना होने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। उक्त निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री निशा रेड्डी व एसडीओपी महोदय देवेन्द्रनारायण यादव के मार्गदर्शन मे दिनांक 30.05.2024 को थाना सुसनेर पर नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी। बालिका को ढूंढकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अपहता के पिता ने दिनांक 29.05.24 को थाना सुसनेर पर रिपोर्ट किया कि कल दोपहर करीब 03.00 बजे मेरी नाबालिग लड़की उम्र 17 साल 3 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सुसनेर पर अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 363 भादवि का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही:
नाबालिग बालिका के अपहरण के अपराध में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सुसनेर पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा उच्च स्तरीय सूचनाओं का संकलन किया गया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं लगन व मेहनत से कार्य कर अपहता गई बालिका को मात्र 48 घण्टे में ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। अपहता बालिका के माननीय न्यायालय में कथन कराये जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्य में सउनि नारायण पुरी, म.आर. 260 ललिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।