सुसनेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर जल मंदिर की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत नगर के डाक बंगला क्षेत्र नगर परिषद कार्यालय के पास राहगीरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई। जिससे भीषण गर्मी में आने जाने वाले लोगों को पीने का पानी मिल सके। इस जल मंदिर प्याऊ की शुरुआत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पूजा पाटीदार ने की।

बतादे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले कई दिनों से अलग-अलग अभियान चला रही है। इसी के अंतर्गत सकोरा अभियान भी चलाया गया था। जिसमें भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए सकोरे में दाना और पानी रखने की अपील की गई थी। पूरे नगर में कई लोगों ने अपने घरों की छतों पर यह सकोरे रखे। अभाविप के कार्यकर्ता अपनी सभी इकाइयों में जल मंदिर प्याऊ लगाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला विस्तारक मोहित मोरे, नगर मंत्री गोविंद पाटीदार, सुसनेर ग्रीष्मकालीन विस्तारक यदुनंदन उपाध्याय एवं परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

