Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:08 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: MP की हॉट सीट पर BJP के रोडमल नागर तीसरी बार जीते, कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को हराया

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। मध्यप्रदेश की हॉट सीटों में से एक राजगढ़ में कांग्रेस को हार मिली है। बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने जीत दर्ज कराते हुएं इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को हराया है। रोडमल नागर ने इस सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। रोडमल नागर ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक ही अब तक रुझान सामने आया है। उन्होने आगे कहा कि जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी को जाता है। भाजपा के संगठन के आगे सारी चुनौतियां निराधार है। बीजेपी उम्मीदवार रोड़मल नागर को सुसनेर विधानसभा से 104067 प्राप्त हुए तथा प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 67190 मत प्राप्त हुए। इस तरह से 36877 मतो ने नागर ने तीसरी बार अपनी जीत दर्ज कराई।

 मंगलवार जून को पॉलिटेक्नीक कॉलेज आगर में जिला प्रशासन एवं पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के मध्य निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ हुई, इसके लिए आगर और सुसनेर दोनों विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई गई थी, प्रत्येक राउण्ड की गणना उपरान्त एआरओ द्वारा अभ्यर्थीयों को प्राप्त मतों की घोषणा की गई। दोनों विधानसभा की ईव्हीएम के मतों की गणना 22-22 राउण्ड में सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सुश्री जुगलेश्वरी दास, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्रसिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा पूरे समय मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर मतगणना का निरीक्षण किया गया।

किस प्रत्याशी को कितने मत मिले

विधानसभा सुसनेर के मतों की गणना में सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रोड़मल नागर को 104067 प्राप्त हुए तथा प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 67190 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार डॉ. राजेन्द्र सूर्यवंशी को 2123 मत, अशोक पंवार को 858 मत, जितेन्द्र सिंह को 575 मत, दिनेश राजावात को 653 मत, बाबूसिंह को 152 मत, रामचरण प्रजापति को 210 मत, विशाल सोनी (एडवोकेट) को 343 मत, अनिल को 187 मत, अनिल जैन को 509 मत, जगदीश कारपेंटर को 249 मत, राधेश्याम मालवीय का 423 मत, रोडमल को 549 मत, सुनील भील को 365 मत तथा नोटा को 810 मत मिले। सुसनेर विधानसभा में कुल 179263 मत डाले गए।

विधानसभा आगर में यह रही स्थिति, बीजेपी के सोलंकी जीते

विधानसभा आगर (अजा) की मतगणना में सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेन्द्रसिंह सोलंकी को सर्वाधित  116781 मत प्राप्त हुए तथा प्रतिद्वन्दी इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय को 55960 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार राजेन्द्र चौखुटिया को 1422 मत, रामप्रसाद को 767 मत, एडवोकेट विदयराज मालवीय को 358 मत, हेमराज पूनमचन्द्र बामनिया को 242 मत, इंजि. दीपक रमेशचन्द्र विचित्र को 313 नितिन वर्मा को 526 मत तथा नोटा को 1438 मत प्राप्त हुए। विधानसभा आगर में कुल 1 लाख 77 हजार 807 मत डाले गए।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!