दिल्ली। Narendra Modi Shapath Grahan : नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 3.0 के कैबिनेट में कुल 72 मंत्री होंगे. 30 कैबिनेट मंत्री होंगे
नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है. रविवार शाम को मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कई मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मोदी 3.0 में कई नई चेहरों को भी जगह दी गई है. इसके साथ ही पुराने चेहरों को भी नई कैबिनेट में जगह दी गई है. कई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और मेहमान भी मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने। मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले अधिकांश सांसदों को पहले ही फोन आने शुरू हो गए थे. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिपरिषद की सूची में एक दर्जन से अधिक भाजपा सांसदों के नाम हैं. इसमें सहयोगी दलों के सांसदों के नाम हैं. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है. वहीं अमित शाह के पास ही गृह मंत्रालय का जिम्मा रह सकता है।