सुसनेर। 13 जून को रिछड़िया की श्री बालाजी झण्डा मंडल समिति ग्राम मोडी मे झण्डा उद्यापन कार्यक्रम में शामिल हुई थी। वहां पर झण्डा यात्रा निकाली जा रही थी। तभी ग्राम बाजना निवासी संजय गुर्जर ने टेक्टर खड़ा के झण्डा यात्रा में शामिल सदस्यों पर शराब के नशे में टेक्टर चड़ाकर सभी को जान से मारने की कोशिश की। इसको लेकर झंडा मंडली ने बुधवार को पुलिस थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में आवेदन दिया है। इसको लेकर कार्रवाई का आश्वासन पुलिस के द्वारा दिया गया है।
आवेदन में रिछडीया की श्री बालाजी मंडल समिति ने बताया की उक्त व्यक्ति पर पूर्व में भी कई सारे केस पुलिस थाना सुसनेर में दर्ज हैं और कई बार बार अलग- अलग अपराध में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। परन्तु तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हुई। उक्त व्यक्ति आये दिन शराब पीकर लोगों और ग्रामीण महिलाओं को परेशान भी करता है। तथा जब भी झण्डा यात्रा निकाली जाती है तो समिति के सदस्यों पर शराब फेंकी जाती हैं और परेशान किया जाता है। इसलिये उचित कार्यवाही की जावे। इस अवसर पर झंडा मंडल समिति के तरवर सिंह, नरसिंह, गोविंद, ईश्वर, सरदार सिंह, बाबू सिंह, जसवंत सिंह, भगवानसिंह, नारायण सिंह, जीवनसिंह, जगदीश, लखन सिंह, सत्यनारायण, जसवनसिंह, प्रेमसिंह, देवकरण आदि मोजूद रहे।