Search
Close this search box.

December 12, 2024 2:45 pm

Search
Close this search box.

सुस्नेरपोलियो की खुराक पिलाने टीम ने घर-घर दी दस्तक, अधिकारी ने किया निरीक्षण


सुसनेर। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार को अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर उन बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई जो किन्हीं कारणों से पहले दिन खुराक से वंचित रह गए हैं। उन्हे सोमवार को पोलियों की खुराक पिलाई गई। पल्स पोलियों अभियान का विकासखंड में जिला मलेरिया अधिकारी एवं पल्स पोलियों विकासखंड नोडल अधिकारी प्रेमलता डाबी,मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजीव बरसेना,बीपीएम दोलत मुजाल्दे,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी के द्वारा विभिन्न गांवो का दौरा कर पल्स पोलियों अभियान की प्रगृति का निरिक्षण करने के साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक िदशा निर्देश िदए। देश की तरह जिले को भी पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए कुल 336 स्वास्थ, महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों के द्वारा 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाई गई साथ ही विभाग द्वारा अभियान की मानिटरिंग के लिए नियुक्त किए गए 17 सुपरवाइजर के द्वारा अभियान की सघन मानिटरिंग की गई बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए 2 मोबाइल टीम बनाई गई थी जिनके द्वारा दूसरे दिन भी कच्ची बस्तियां घुमक्कड़ जाति बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई है। मोबाइल टीम के माध्यम से बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी के नेतृत्व में मजरे, टोल,ईट भट्टे घुमक्कड़ बस्ती में पहुंच कर वेयर हाउस ,कारखाने, आदि का भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को लगभग 30 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। टीम में आशा सुपरवाइजर सुनीता कांवल,सीनोद बाई,संगीता शर्मा शामिल हुई।
फोटो- 24 सुसनेर 3 अभियान के निरीक्षण के लिए पहुंची नोडल अधिकारी प्रेमलता डाबी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!