सुसनेर। गुरुवार को सिविल अस्पताल सुसनेर में विधायक भैरोसिंह परिहार बापु व SDM मिलिंद ढोके ने रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। बैठक में अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग से हेण्डपम्प लगवाने, केन्टीन संचालक से 7 दिवस में राशि जमा करवाने, पुराने उत्कृष्ट स्कुल की दुकानों के संबंध में नप से पत्राचार करने, समस्त रोकस दुकानदारों से किराया राशि जमा करवाने, रोकस दुकानदारों से धरोहर राशि 7 दिवस में जमा करवाने, पीएम रूम की मरम्मत करवाने, नवीन अस्पताल भवन को हेण्डओवर करवाने एवं रोकस कर्मचारीयों का मानदेय पुर्व अनुसार भुगतान करने व नियमानुसार गाईडलाईन के तहत मानदेय बढाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में राजपाल सिंहजी सिसोदिया जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर, एसडीओपी देवनारायण यादव, मुकेश तिवारी बीईओ, शिवकन्या डोडवे प्रभारी परियोजना अधिकारी, सतीष जाटव सहायक अभियंता एमपीईबी, डॉ. राजीव कुमार बरसेना सीबीएमओ एवं रोकस सचिव मुकेश सुर्यवंशी बीसीएम एवं यशपालसिंह परमार आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुसनेर के मिलिद ढोंके द्वारा बैठक के पश्चात शासकीय सिविल अस्पताल सुसनेर का निरीक्षण भी किया गया उन्होंने कुपोषित वार्ड, प्रसुति वार्ड, भर्ती वार्ड आदि का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।