राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। गर्मी के मौसम में बढते तापमान को कम करने के उदेश्य से आचार्य श्री प्रज्ञासागरजी महाराज के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर उज्जैन से राजस्थान के पाटन तक 180 किमी की पद यात्रा की जा रही है। इस दोरान वे सुसनेर में कुछ दिनो के लिए रूके है इसके चलते शुक्रवार की दोपहर में उन्होने त्रिमूर्ति मंदिर में प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया को अभियान से अवगत कराया और उन्होने कहां की जीवन की अंतिम सांस तक वे इस अभियान को चलाते रहेंगे। उन्होने कहां की पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस अभियान के अन्तर्गत 1 करोड से भी अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जिसको आम जनमानस के सहयोग से पुरा किया जाएगा। उन्होने कहां की वृक्ष है तो हम है, वृक्ष है तो जीवन अर्थात वृक्ष ही जीवन का आधार है।
पत्रकारिता देश की दशा और दिशा बदल सकती है वो पर्यावरण एवं धरती को बचाने में सहयोग करे
उन्होने पत्रकारों से भी पर्यावरण एवं धरती को बचाने का आव्हान किया और कहां की पत्रकारिता देश की दशा और दिशा बदल सकती है इसलिए आप भी इस अभियान से जुडकर पौधे अवश्य लगाए। प्रेसवार्ता के बाद उन्होने स्थानीय मीडियाकर्मियो से त्रिमृर्ति मंदिर परिसर में पौधारोपण भी करवाया। उन्होने मीडिया के माध्यम से अपील की- की आपके यहां जो भी स्थान उचित लगे वहां पर पेड अवश्य लगाए। हमारे परिवार में कोई बच्चो जन्म लेता है तो उसी दिन वृक्षारोपण करना चाहिए। जैसे-जैसे हमारे परिवार का बच्चा बडा होता जाएगा वैसे वह वृक्ष भी बढा होता जाएगा। बडा होकर वह बच्चा आपकी सेवा करे या न करे लेकिन जो वृक्ष पेड बन जाएगा वह आपको छाव जरूर देगा। आपके बढते तापमान को कम अवश्य करेगा। कार्यक्रम का संचालन शेलेन्द्र सिंघई ने किया और आभार मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर जैन सालरिया ने माना। इस अवसर पर समाजजन भी उपस्थित रहे।
त्रिमृर्ति मंदिर ट्रस्ट ने किया पत्रकारों को सम्मानित
पत्रकार वार्ता के दौरान आचार्य श्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश हरदेनिया, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु भावसार, संजय जैन, रजनीश सेठी विपिन लड्डा, राकेश बिकूँदिया, अभय जैन, अक्षय राठौर, मनोज माली, प्रेस फोटोग्राफर युगलकिशोर परमार, पार्षद राणा जयदीपसिंह, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी का स्वागत शाल श्रीफल से समाज के वरिष्ठ अशोक कंठाली, राजमल जैन खुपवाला, कोमलचन्द जैन, ठाकुर पदुमनसिंह जैन, विनोद जैन आदि समाजजनों के माध्यम से करवाया। संचालन समाज के शैलेन्द्र सिंघई ने किया एवं आभार त्रिमूर्ति मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर जैन सालरिया ने माना।