सुसनेर: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में हुआ 3 दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ
सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता की अध्यक्षता तथा अभिजीत बजाज के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश शासन,उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत नवप्रवेशित छात्र- छात्राओं हेतु तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ। दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ परिचय बढ़ाने तथा उन्हें व्यापक उद्देश्य की खोज की भावना से परिचित कराना है। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, क्रीडा गतिविधियों, रेड रिबन क्लब, एन. एस.एस. ई-लाइब्रेरी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्तियों से परिचित कराना साथ ही पूरे सत्र में जैसे- सतत आंतरिक मूल्यांकन, परियोजना कार्य, इंटर्नशिप ,प्रश्न पत्र पैटर्न तथा वार्षिक परीक्षा पद्धति आदि से अवगत कराया जाना है।
नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया । साथ ही समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने अपना परिचय दिया तथा पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न जानकारियां दी । नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि नवीन सत्र में विद्या वन के अंतर्गत सभी को एक-एक पौधा महाविद्यालय परिसर में लगाना अनिवार्य है तथा आगामी तीन वर्षों तक उनकी देखभाल भी करेंगे। उक्त जानकारी रमेश जमरा ने दी।