Search
Close this search box.

July 7, 2025 1:14 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: चीफ बीएमओ ने दस्तक अभियान का किया निरीक्षण, विभागीय कार्यक्रमों की प्रगृति के संबंध में ली जानकारी

सुसनेर 25 जून से 31 अगस्त तक चलाये जाने वाले दस्तक सह डायरिया अभियान का सीबीएमओं सिविल अस्पताल सुसनेर डॉ.राजीव कुमार बरसेना के द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्राम मोडी में चल रहे दस्तक अभियान के निरीक्षण के दौरान एएनएम पुष्पा राठौर एवं सीएचओं शीनम खॉन से दस्तक अभियान में कितने बच्चों को कवर किया गया है इसकी जानकारी ली। इसके अलावा विभागीय कार्यक्रमों की प्रगृति के संबंध में चर्चा की।  शिशु मृत्यु एवं बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा 0 से 05 वर्ष तक के बच्चोंा के घर-घर जाकर उनकी चिकित्सीय जॉच, आवश्यक उपचार, प्रबंधन हेतु गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। जिसमें गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, बालकालीन दस्तक रोग की पहचान, जन्मजात विकृतियों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल का कार्य किया जा रहा है साथ ही 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन, अनुपूरण पिलाया जा रहा है एवं शिशु बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को दी रही है।सीबीएमओं डॉ.बरसेना के द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्रों मोडी में भ्रमण कर दस्तक दल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। बीईई प्रेमनारायण यादव,बीपीएम दोलत मुजाल्दे ने भी दस्तक दल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ की जानकारी ली एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर-घर भ्रमण करने की सलाह दी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!