सुसनेर। विकासखंड सुसनेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोडी में पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा करीब 2 करोड की लागत से बनाए जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर डॉ.राजीव बरेसना के द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय चिकित्सकिय स्टाफ आवास के प्रगतिरत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को डॉ.बरसेना ने ग्राम मोडी में बनाए जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का निरीक्षण किया है। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र सुसनेर का सिविल अस्पताल में उन्न्यन के बाद ग्राम मोडी में बढ़ती आबादी को देखते हुवें यहां पर उपस्वास्थ्य का उन्ननयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की स्वीकृति शासन ने प्रदान की है। यहां एवं आसपास के कई ग्रामों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु गांव के बाहर सुसनेर अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है। आगर जिले की स्थापना के बाद ग्राम मोडी में 6 बिस्तर के नवीन स्वास्थ्य भवन का निर्माण किया गया जा रहा है। और अब इसके संचालन की तैयारी है। जिसके निर्माण कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं का सीबीएमओं के द्वारा मंगलवार को निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। मोडी मैं इस भवन में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन से आम जनों को अपने गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी और प्रसव के लिए महिलाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर बीईई प्रेमनारायण यादव,बीपीएम दोलत मुजाल्दे,डॉटा इन्ट्री आपरेटर रवि मालाकार,रविंद्र नागर आदि मौज्ूद थें।
ठेकेदार को दिए निर्देश
सीबीएमओं डॉ.बरेसना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कर रहे ठेकेदार को भवन में दवाई वितरण की व्यवस्था अलग से किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही भवन में पानी की व्यवस्था के लिए अलग से टंकी रखे जाने के निर्देश दिए। िनरीक्षण के दौरान भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं किए जाने पर सीबीएमओं ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाने के निर्देश दिए।
बाऊडीवाल का बनाएगे प्रस्ताव
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नवीन भवन तो बन रहा है किंतु इस भवन के चारो और बाऊडीवाल का निर्माण टेंडर में नहीं है। सीबीएमओं डॉ.बरसेना ने बाऊडीवाल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने हेतु बीपीएम दोलत मुजाल्दे को निर्देशित किया। साथ ही भवन तक आने-जाने के लिए सडक,पोस्टमार्डम रूम आदि का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।