Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:25 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: सौर ऊर्जा प्लांट से 105 कर्मचारीयों को हटाया, ग्राम पंचायतो ने किया विरोध, कलेक्टर को दिया आवेदन, वापस लगाने की मांग

सुसनेर। उमरीया के समीप स्थित सौर ऊर्जा प्लांट से 105 कर्मचारीयो को बिना किसी सुचना के हटा दिया गया है। इसका विरोध अब तुल पकडने लगा है। बुधवार को प्लांट की राजस्व सीमा से जूडे ग्राम नाहरखेडा, उमरिया, पालडा और पिपलिया नानकार के सरपंचो और ग्रामीणो ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को भी आवेदन देकर जिन कर्मचारीयों को हटाया गया है उन्है पुन: काम पर रखने की मांग की है। दिए गए आवेदनो में बताया गया है की जब इस प्लांट के संचालन के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा था। तब कम्पनी के द्वारा ग्रामीणो को बताया गया था की इस प्लांट पर स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा। उसके बाद कम्पनी ने 105 कर्मचारीयो को काम पर रखा भी किन्तु अब बंद कर दिया गया है। ऐसे में उन सभी 105 मजदूरो व कर्मचारीयो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। बुधवार को ग्राम नाहरखेडा, उमरिया, पालड़ा एवं पिपल्यानानकार के सरपंचो ने कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीयो को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है की सुसनेर अनुविभाग अन्तर्गत ग्राम नाहरखेडा, उमरिया, पालड़ा एवं पिपल्यानानकार में सौर उर्जा प्लांट स्थापित है, जहां काम के लिये इन्ही गाँव के लोगों को रोजगार के रुप में 02 पॉवर कम्पनी में सुरक्षा गार्ड, माडूल क्लीनिंग, ग्रास कटिंग एवं अन्य कार्य के लिये लगया गया था, जो लगभग 105 मजदूर थे और लगभग 1 वर्ष से उक्त प्लांट में कार्य कर रहे थे। वर्तमान में उक्त 02 पॉवर कम्पनी ने अपना कार्य पूर्ण कर नई महिन्द्रा कम्पनी को प्लांट का कार्य सौपा गया है। परन्तु उक्त महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारीयों एवं ठेकेदार व क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा प्लांट में लगे उक्त 105 मजूदर जो कि प्लांट में विभिन्न कार्य के लिये लगाये गये थे इन्हे बिना सूचना या नोटिस के हटाया दिया गया है। यह सभी मजदूर इस प्लांट में काम कर अपनी जीविका चला रहे है, बिना किसी कारण व अनुभवी लोगो को हटाकर अन्य लोगों को लगाया जा रहा है। इस कारण से 105 लोग बेरोजगार हो गए व जिससे इनके सामने जिविका निर्वाह करने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सभी ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से नाहरखेडा, पालडा एवं पिपल्यानानकार पंचायत के सरपंच निवेदन करते है कि हमारी पंचायत से लगे उक्त 105 मजदूरों को उक्त प्लाट में पुन: रोजगार देने हेतु आदेश जारी किया जाए। इस अवसर पर पालडा के सरपंच जसवंत सिंह, नाहरखेडा के सरपंच विक्रम सिंह व पूर्व सरपंच कालूसिंह सिसोदिया, पिपलिया नानकार के सरपंच रामचन्द्र तंवर व ग्रामवासी मौजूद रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!