सुसनेर। 19 जून को निमच जिलें जावद पुलिस थाने की पुलिस चौकी नयागांव पर एक रिपोर्ट में सौधिया- राजपुत जाति के लोगो के खिलाफ अपमान जनक भाषा लिखने पर दोषि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर आज सोमवार की दोपहर में सुसनेर, नलखेडा, आगर, सोयत व अन्य जगहों के सौंधिया राजपूत समाजजनो ने कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन सोपा है। दिए गए ज्ञापन में बताया गया है की थाना जावद जिला निमच (पुलिस चौकी नयागांव) द्वारा प्रकरण क्रमांक 1324/24 जावद दिनांक 19/06/2024 की प्रतिवेदन / रिपोर्ट में जिसमें सौधिया जाति के लोगो के खिलाफ अपमान जनक भाषा लिखी गई है उक्त रिपोर्ट में लिखा गया है कि उक्त आरोपीगण सौंधिया जाति के सदस्य हैजो कि नीमच मंदसौर चित्तोड में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुख्यात जाति के है थाना के कर्मचारीयों टीआई जितेन्द्र वर्मा, नयागांव चौकी प्रभारी, रामपाल सिंह एसआई रघुनाथ सिंह हेड कांस्टेबल एंव सिपाही धर्मेन्द्र की मिली भगत से उक्त रिपोर्ट में सौंधिया जाती को अपमानजनक एंव आपत्ति जनक शब्द लिखे गए है जिससे की उक्त जाती के लोगो में काफी असंतोष है। राजपूत सौंधिया समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है इस सजाज ने अकबर से भी समझौता नहीं किया है और इतिहास आज भी सीतामउ के भुखे रहकर जंगल में रहना पंसद किया है समाज का राजवाडे जो संग्रहालय है उसमें है। अतः माननीय महोदय से अनुरोध है कि उक्त पुलिस रिपोर्ट प्रकरण में दोषि पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों पर निलम्बन व दण्डात्मक कार्यवाही करवाने की कृपा करे।