Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:44 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: 4600 करोड के कुंडालिया बांध में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत, लोकायुक्त ने मांगे पत्र भेजकर मांगे परियोजना से जुड़े दस्तावेज

राकेश बिकुंदिया, सुसनेर लगभग 4600 करोड़ रुपए खर्च कर सुसनेर विधानसभा में बनाए गए कुंडालिया बांध में मुआवजा वितरण का मामला अब लोकायुक्त की जांच के दायरे में आ गया है। लोकायुक्त पुलिस की उज्जैन इकाई ने इस मामले में मिली शिकायत पर जांच शुरु कर दी है। लोकायुक्त एसपी, उज्जैन की ओर से डीएसपी राजेश पाठक ने कुंडालिया बांध परियोजना के कार्यपालन यंत्री को पत्र जारी कर परियोजना के निर्माण से लेकर मुआवजा वितरण संबंधी 11 बिंदुओं पर 18 जुलाई तक जानकारी मांगी है। इस जानकारी और जांच के आधार पर एफआइआर दर्ज करने के बारे में फैसला होगा।

मामला मुआवजा विरतण का
बांध की परियोजना के कार्यपालन यंत्री को भेजे गए पत्र में जिस तरह की जानकारी मांगी गई है, उससे स्पष्ट है कि या तो निविदाओं में गड़बड़ी हुई है या मुआवजा वितरण में पक्षपात की शिकायत हुई है। कुछ दिन पहले मुआवजा वितरण में पक्षपात को लेकर कुछ लोगों ने आवाज उठाई थी। इसी तरह टेंडर की शर्तों के अनुसार काम न होने के आरोप भी लगाए गए थे। इसलिए संभावना है कि इन दोनों मामलों को लेेकर ही शिकायत लोकायुक्त की दहलीज तक पहुंची है। बांध की डुब में आने वाले नलखेडा तहसील के कुछ गांवो में अपात्रो को मुआवजा वितरण होने की शिकायत की जांच के बाद आगर कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे। किन्तु निर्देश के एक माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को अभी तक लटकाए रखा है।

कुंडालिया परियोजना: एक नजर
निर्माण: वर्ष 2014 में शुरू, 2017 में पूर्ण
लागत: 4600 करोड़ रुपए
डूब क्षेत्र: 34 गांवों की जमीन
सिंचाई क्षेत्र: 1,39,000 हेक्टेयर
जल क्षमता: 552.75 मिलियन घनमीटर

लोकायुक्त पुलिस ने कुंडालिया बांध परियोजना की यह जानकारी मांगी
– प्रशासकीय स्वीकृति की प्रति।
● तकनीकी स्वीकृति की प्रति।
● निर्माण के लिए जारी निविदा एवं प्राप्त निविदाओं का तुलनात्मक चार्ट सहित संपूर्ण निविदा स्वीकृति प्रक्रिया की नोटशीट।
● कार्य आदेश की प्रति।
● कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र की प्रति।
● भूमि अधिग्रहण सबंधी आदेश।
● भूमि अधिग्रहण के दौरान कितने प्रकार के मुआवजों का वितरण किया जाना था।
● निर्माण के पूर्व डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि एवं भवनों का ड्रोन सर्वेक्षण कराया गया था। उक्त ड्रोन सर्वेक्षण की प्रति।
● डूब क्षेत्र के हितग्राहियों के सर्वे की प्रति
● भूमि अधिग्रहण के दौरान अधिग्रहण किये जाने वाली संपत्ति के एवज में दिए जाने वाले मुआवजा के संबंध में जारी नियमों की जानकारी की सत्यापित प्रति।
● डूब क्षेत्र के ग्रामों की सूची, जिन्हें मुआवजा वितरित किया गया।

पत्र भेजकर मांगी है जानकारी-
कुंडालिया बांध परियोजना में मुआवाजा वितरण में नियमों की अनुदेखी और अपात्रो को मुआवजा वितरण किये जाने संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको लेकर जांच शुरू की गई है। जांच में जो भी तथ्य आते हैं उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग को लिखित पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई है। चुकी जानकारीयां ज्यादा है इसलिए अधिकारीयों को बोला गया है की जितनी उपलब्ध हो उतनी तो प्रदान करे जांच में समय लग सकता है।
राजेश पाठक
उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जै

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!