मामला निर्माणाधीन नेशनल हाइवें डग जीरापुर मार्ग का
सुसनेर। निर्माणाधीन डग जीरापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 752-बी पर मोड़ी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार से मार्ग के टर्न को व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पर एनएचएआई के अधिकारीयों के साथ ही नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी व राजस्व निरीक्षक गोशीशंकर शर्मा व कस्बा पटवारी नरेश कुमार नायक ने पुलिस बल की मोजूदगी में टर्न में बाधा बन रहे 2 से 3 बडे मकानो के अलावा अन्य प्रकार के छोटे-मोटे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया है। इस कार्रवाई के दोरान अच्छी खासी भीड भी ग्रामीणो को जमा रही।
आपको बता दे की मालवा खबर के द्वारा मुआवजा तो बांट दिया, किन्तु हाईवे पर मोड को नहीं किया सही, बन रही विवाद की स्थिति नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित बताया गया था की जीरापुर से डग रोड पर मध्यप्रदेश की सीमा तक निर्माणाधीन नेशनल हाइवें क्रमांक 752 बी में विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। ग्राम मोडी में इस सड़क के निर्माण में मुख्य चोराहे के मोड को सीधा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने करीब 3 करोड का मुआवजा तो वितरित कर दिया किन्तु मोड को सही नही करते हुएं पुराने मार्ग पर ही सड़क का निर्माण करते हुएं दोनो और नालियों का निर्माण कर दिया है। अब मामला तुल पकडता जा रहा है।
इसको लेकर ग्रामीणो द्वारा सुसनेर एसडीएम व कलेक्टर से शिकायत भी की गई। उसके बाद एसडीएम मिलिंद ढोके ने मोके का निरीक्षण कर मार्ग का मोड सही करने हेतु लाल रंग से निशान करते हुएं नक्शे व लेआऊट के अनुरूप ही मार्ग के टर्न को सही करने के निर्देश दिये थे। उसके बाद गुरूवार को प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर एनएचएआई के अधिकारीयों ने टर्न में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया है।