Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:33 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: शातिर बदमाश व्यापारियों से कर रहे धोखाधडी, 1 बदमाश को पकडकर किया पुलिस के हवाले

सुसनेरदुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और बाद में किसी न किसी बहाने से रफूचक्कर होकर दुकानदारों को हजारों रूपए का चूना लगाने वाले आगर जिले के बडौद क्षेत्र के ग्राम खेरिया कनालिया निवासी एक बदमाश को गुरूवार को पीडित व्यापारियों ने पकड कर पुलिस के हवाले किया। मामलें में 3व्यापारियों ने शिकायती आवेदन दिया, किंतु आवेदन के दिए जाने के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने व्यापारियों को चूना लगाने वाले इस शातिर बदमाश के विरूध कोई कार्रवाई नहीं की है। हालात यह है कि शातिर बदमाश को पुलिस के छोडे जाने के बाद वह उसकी गैग के अन्य सदस्यों के साथ फरार है। मामलें में पीडित व्यापारी पुलिस से कार्रवाई की आस लगाए बैठे है। जानकारी के अनुसार कई व्यापारियों को अभी तक इस शातिर बदमाश के पकड़े जाने की खबर नहीं लगी है, जिससे वे अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे है।

ऐसे पकड़या शातिर बदमाश

जानकारी के अनुसार ग्राम खेरिया कनालिया तहसील बडौद निवासी ईश्वर सिंह पिता उपराव सिंह जाति सौधिया व्यापारियों की दुकानों पर पहुंचता तथा किराना,खाद,जनरल आदि सामान लेता है। बाद में गैग के अन्य सदस्य इस सामान को बडे ही शातिर तरीके से वाहन में भरकर अपने गांव लेकर चले जाते। इस बीच ईश्वर सिंह व्यापारी को सामान के पैसे देने के आश्वासन देते हुवें बहाने बनाकर दुकान से रफूचक्कर हो जाता था। इस तरह की घटना ईश्वर कई व्यापारियों के साथ कर चूका है। गुरूवार को पांच पुलिया क्षेत्र में स्थित किराना व्यापारी अंकुश जैन त्यागी की दुकान पर ईश्वर सौधिया पहुंचा तथा 10 हजार का किराना सामान अपने साथियों के साथ भेजकर व्यापारी को बैक,पोस्ट आफिस आदि के चक्कर लगवाए। बाद में व्यापारी को भनक लगने पर डायल 100 को बुलाकर इसे पुलिस के हवाले किया।

पीडित 3 व्यापारियों ने दिए है पुलिस को आवेदन

शातिर बदमाश ईश्वर सौधिया के पकडे जाने की खबर लगने के बाद एक के बाद एक तीन व्यापारी थाने पहुंचे तथा अपने साथ हुई घटना का शिकायती आवेदन दिया। मउडी दरवाजा सुसनेर निवासी खाद व्यापारी निलेश जैन के द्वारा आवेदन में बताया गया है कि 20 दिनों पहले ईश्वर अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा था 30 बोरी खाद जिसका मूल्य 23,500 रूपए है लेकर चला गया बाद में रूपए मागने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी क्षेत्र के निवासी दिनेश पिता भेरूलाल प्रजापति के यहां पर 6 माह पहले 11000 रूपऐ का किराने का सामान लेकर गया। माल की राशि फोन पे करने के बहाने रफूचक्कर हो गया। दिनेश ने बताया कि 20 से अधिक व्यापारियों के साथ ईश्वर ऐसा कर चूका है। पांच पुलिया क्षेत्र निवासी राहुल पिता राधेश्याम सोनी की जनरल स्टोर की दुकान से 2 माह पूर्व 6000 रूपए का सामान लेकर गया। तथा फोन पे करने के नाम पर आज तक रूपए नहीं दिए। व्यापारियों ने बताया कि इस तरह की घटना नगर के अन्य व्यापारियों के साथ भी हुई है। यहीं नहीं ईश्वर सौधिया पर पूर्व में आपराधिक प्रकरण थाने में दर्ज है।

व्यापारियों के द्वारा दिए आवेदन की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। व्यापारियों के द्वारा पकडा गया आदमी थाने में है या नहीं में इसकी जानकारी लेता हूं।

                                                                       गगन बादल

                                                                    थाना प्रभारी सुसनेर

 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!