सुसनेर। सिविल अस्पताल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां एवं विकासखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों के प्रांगण में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता के निर्देश पर सीबीएमओं डॉ.राजीव बरसेना के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जिसमें कई फलदार पेड़ भी लगाए गए। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पौधे का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर सीबीएमओं डॉ.बरसेना ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधा लगाना अतिआवश्यक है। यदि पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और आक्सीजन छोड़ते हैं। जिसका ग्रहण मानव जाति किया करता है। पेड़ पौधे रहने से वर्षा अधिक होती है यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो वर्षा भी नहीं होगी। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मियों को अपने-अपने घरों में कम से कम पांच-पांच पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर अस्पताल के डॉ.नीलम जैन,डॉ.हर्षिता टटावत,डॉ.सुयश भारद्राज,डॉ.अखिलेश कुमार बागी,बीपीएम दोलत मुजाल्दे,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,बीईई प्रेमनारायण यादव,महेंद्र सूत्रकार,रवि मालकार,राधेश्याम ओसारा,रितेश राठौर,गगन जैन,आवेश खॉन,रविद्र नागर, सहित चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों ने इस पौधारोपण कार्य में हिस्सा लिया।
उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी किया गया पौधारोपण
इस अवसर पर विकासखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भी पौधारोपण किया गया। उपस्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ एएनएम,सीएचओं,आशा कार्यकर्ता,आशा सुपरवाईजर के द्वारा यह कार्य किया गया। पौधारोपण करने के साथ ही इसकी फोटो ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड भी की गई।इसके अलावा सुसनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां में भी पौधारोपण किया गया।