सुसनेर। शहर में देखा देख एक चलन काफी बढता जा रहा है वो है भोपू लगाकर के अपना सामान बेचने का। फूटपाथ पर, सड़को के किनारे व गली मोहल्लो में घुम-घुम कर सब्जी वाले, फेरी वाले अपने वाहनो अथवा हाथ ठेलो पर भोपू, माइक और स्पीकर लगाकर के अपना सामान बेच रहे है। चहुंऔर से फलो व सब्जीयों की कीमतो का ही शौर सुनाई देता है। इनके इस रवैये के कारण न सिर्फ ध्वनि प्रदुषण पूरे शहर में फेल रहा है ब्लकी इनसे आने वाली तेज आवाज के कारण रहवासी भी परेशान होने लगे है। जब कोई इन्है बंद करने का आग्रह दुकानदार या फेरीवाले से करता है। तो फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। और हर दिन यह स्थिति डाक बंगला तिराहा, नगर की महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी मंडी, सांई तिराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेंड, शुक्रवारीया बाजार में देखने को मिलती है। ये सभी तो सार्वजनिक चोराहे और बाजारो के नाम है। किन्तु इसके अलावा गली मोहल्लो में भी इनके व्यवसाय के कारण भोपू और माईक से आने वाली तेज आवाज रहवासीयो के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है।
परेशान दुकानदारों ने सीएमओ से की भोपू बंद करवाने की मांग
डाक बंगले पर हाथ ठेले वाले प्रतिदिन छोटा लाल रंग भोपू लगाकर उससे ग्राहकों को लुभाकर अपना व्यापार करते है किंतु इन लाउडस्पीकर से आसपास के दुकानदार काफी परेशान हो गए है और उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है जिसके चलते ठेला संचालको का लाउडस्पीकर बन्द करवाने हेतु गुरूवार की दोपहर में डाक बंगला क्षेत्र के दुकानदारों ने नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर को ज्ञापन सौपा है।
कोरोनाकाल में निकाला था भोपू से व्यवसाय करने का तरीका
कोरोनाकाल के समय ठेलेवाले और फेरीवालों ने लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने का नया तरीका ढूंढ निकाला था। जिसके माध्यम से लॉकडाउन के समय घरो में कैद रहवासियो को अपना सामान बेचने लिए उन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ये लोग ठेले व गाड़ी पर भोपू, माइक व स्पीकर लगाकर घूमते थे। उस समय प्रशासन ने भी इन्है अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी चलाने के लिए राहत देते हुए कोई कारवाई नहीं की। आज उसी का नतीजा है कि ये लोग खुले आम लोगो की नींद उडा रहे है। ठेलो व वाहनो पर बजते इन माइको ने लोगो का जीना दुश्वार कर रखा है।
ध्वनि प्रदूषण गंभीर मामला, कारवाई करेंगे
शहर में पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगो के द्वारा अपना व्यवसाय करने के लिए लाउड स्पीकरो का उपयोग किया जा रहा है जो कि ध्वनि प्रदूषण में आता है। इसको लेकर पहले भी नगर परिषद के द्वारा कारावाई की गई थी। यदि फिर से लाउड स्पीकर लगाकर के सामान बेचा जा रहा है तो ऐसे लोगो पर पुलिस प्रशासन को साथ लेकर के कारवाई की जाएगी।
ओपी नागर, सीएमओ, नगर परिषद सुसनेर।
