सुसनेर। मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा संचालित ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के सुसनेर ब्लॉक में सहयोगी संस्था नेटिव एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य समितियों के गठन में इस योजना के प्रचार प्रसार को लेकर गडबडियो और भ्रष्टाचार को लेकर लेकर सुसनेर विकासखंड की कई ग्राम पंचायतें अब स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत करेंगी। इसको लेकर अधिकांश ग्राम पंचायतो को ग्रामीण आगर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर आगर जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह से शिकायत दर्ज करवाएंगे। आपको बता दे कि उक्त एजेंसी ग्राम पंचायत में जाकर ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना को लेकर जागरूक करती हे जिसका मानदेय इन्हें दिया जाता हे किंतु अधिकांश ग्रामों में उनके ब्लॉक समन्वयक और कर्मचारी पहुंचते भी नहीं है और पुराने फोटो पर तारीखों में फेरबदल करके व पुराने फोटो में ही छेड़छाड़ करके उसे ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करके वहां की विजिट बताकर के उसका पैसा निकाल लेते है। इसके चलते उक्त एजेंसी पर फर्जी बिल निकालने के आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे है।
ग्रामीणों को नहीं पता कहा है कार्यालय
जल मिशन को लेकर प्रचार प्रसार करने वाली एजेंसी का कार्यालय सुसनेर में किस जगह है इसका भी पता नही है, ऐसे में जल मिशन की समितियों में किये गए भृष्टाचार को लेकर अधिकारीयो से मिलने के लिये भी इधर उधर भटकते रहते है। परेशान होने के अब ग्रामीणो ने मन बना लिया है कि वे इस मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर समितियों में किये गए भृष्टाचार, फर्जीवाड़े और फर्जी तरीके से किये गए भुगतान की जांच गम्भीरता से करवाएंगे।