Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:38 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: श्रावण के पहले सोमवार पर मंदिराे में उमडी श्रृद्धाुलओ की आस्था, धार्मिक अनुष्ठान के साथ आराधना शुरू

किसी ने किया महरूद्राभिषेक तो किसी ने शिवजी को चढाया जल और बिल्बपत्र

मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। श्रावण के पहले सोमवार पर समुचा नगर भौले की भक्ति में डुबा रहा। नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिराे में सैकडो की संख्या में श्रृद्धालुओ की आस्था उमडती हुई नजर आई। मंदिरो पर भी समितियो के द्वारा आकर्षक विघुज सजावट की गई है। अलसुबह से ही मंदिरा में भक्तो का तांता लगना शुरू हुआ जो देर रात्रि तक जारी रहा। प्रात: काल मंदिरो में धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रावणोत्सव पर्व की शुरूआत की गई। किसी ने भौले बाबा को प्रसन्न करने के लिए बिल्व पत्र चढाया तो किसी ने दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक से शिव का अभिषेक किया। नगर सहित क्षेत्र के तमाम शिव मंदिरो में महारूद्राभिषेक भक्तो द्वारा किया गया।

श्रावण के पहले सोमवार पर नगर के डाक बंगला रोड पर सिंचाई विभाग स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर व कण्ठाल नदी के तट पर देवी अहिल्याबाई द्वारा निर्मित श्री नीलकण्ठेश्वर महादेव, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, जयेश्वर महादेव मंदिर, सत्यनारायण गली में स्थित मनकामनेश्वर मंदिर, स्टेट बैंक चौराहा स्थित राम जानकी मंदिर, समीपस्थ ग्राम ताखला में तारकेश्वर महादेव मंदिर, मोरूखेडी में स्थित शिव मंदिर, पहाडी पर स्थित पंचदेहरिया महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरो में दर्शन करने के श्रृद्धाुलओं की आस्था उमडी। इन मंदिरो में सावन के पहले दिन से

महिला मंडलो ने मंदिरो में शुरू किये भजन कीर्तन

सावन माह के पहले सोमवार से ही शिवालयो में संगीमय भक्ति के साथ भगवान शंकर की आराधना का दौर शुरू हो गया है। प्रथम सोमवार पर नगर के विभिन्न वार्डो में स्थित शिवालयो में महिला मंडलो के द्वारा भजन कीर्तन की शुरूआत की गई। सोमवार से शुरू हुआ भजन कीर्तन का यह दोर पूरे सावन माह चलेगा। उसके बाद क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ इसका समापन होगा।

ओंकारेश्वर में 30 दिवसीय महारूद्राभिषेक का शुभारंभ

सोमवार से मेला ग्राउंड स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में 30 दिवसीय महारूद्राभिषेक का शुभांरभ किया गया जो पूरे श्रावण मास चलेगा। इस दोरान सावन के पांचो ही सोमवार का शिवभक्तो के द्वारा आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। पहले दिन श्रृद्धालुओ ने वेदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र माह सावन की शुरूआत करते हुएं ओंकारेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया। उसके पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण भी किया गया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!