बडौद/मोहम्मद आरिफ। डग मार्ग स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारिश के मौसम में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ओटीपी के सामने जहां मरीज इलाज हेतु लाइन लगाकर खड़े होते हैं। जिनके बैठने हेतु इतनी कोई खास व्यवस्था नहीं है। ओटीपी के बाहर जहां मरीज खड़े रहते हैं वहां छत से पानी टपक रहा है यह समस्या नई नहीं है। पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है पर जिम्मेदार अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है। बता दे की यह शासकीय अस्पताल करीब डेढ़ सौ से अधिक गांव से जुड़ा हुआ है। मरीज बड़ी संख्या में इलाज हेतु अस्पताल पहुंचते हैं। विभाग की कमियों के चलते मरीज को परेशानी उठाना पड़ रही है। शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी राशियां आवंटित की जाती हैं लेकिन धरातल पर काम देखने को नहीं मिलता है। सफाई कर्मचारियों द्वारा बारिश के चलते छत से टपक रहे पानी को दिन में कई बार वाइपर द्वारा साफ किया जाता है। बता दें कि कुछ दिन पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा भी इंजीनियर एवं ब्लॉक बीएमओ के साथ इस जगह का निरीक्षण किया गया था।उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लगता है ब्लॉक बीएमओ द्वारा भीअस्पताल का निरीक्षण नहीं किया जाता है ब्लॉक बीएमओ का ऑफिस शासकीय अस्पताल के समीप स्थित लेब में संचालित हो रहा है।मरीजो के हाल-चाल क्या है इस और कोई ध्यान नहीं है। मरीज भगवान भरोसे ही अपना इलाज कराने को मजबूर हैं।टपकती छत में खड़े रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।मरीज वार्ड में अनेक जगह से पानी टपक रहा है।