Search
Close this search box.

December 12, 2024 1:38 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: पंचदेहरिया कावड़ यात्रा: समिति का नाम एक, मंदिर एक, लेकिन यात्राएं दो, क्या है माजरा, ऐसे समझिए….

10 वे वर्ष में पंचदेवलिया महादेव का जलाभिषेक करने 2 अलग-अलग निकलेगी ‘शिवशक्ति‘ की कावड़-कलश यात्राएं, 11 व 17 अगस्त को होगा आयोजन

मनकामनेश्वर महादेव से शुरु होगी यात्राएं,
आकर्षक झांकियों, बैंड बाजे, ढोल ताशो व लावलश्कर के साथ निकलेंगी कावड यात्रा, हजारों श्रद्धालु करेंगे महादेव का जलाभिषेक 

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। भूतभावन भगवान शंकर के पवित्र माह श्रावणमास में कावड़ यात्राओं का दौर जारी है। भक्त अपनी मनोकामना को लेकर विभिन्न शिवालयों का जलाभिषेक करने अपनी श्रद्धा के अनुरुप अपने हिसाब से विभिन्न तरह की कावड़ उठाये दिखाई दे रहे है। इस बार शिवशक्ति कावड़ यात्रा समिति के बेनरतले निकाली जाने वाली पूरे जिले की सबसे बड़ी कावड़ सह कलश यात्रा भी अपने 10 वे वर्ष में दो बार निकलेगी। इस बार यह यात्रा 11 अगस्त को व 17 अगस्त को निकाली जाएगी। इन यात्राओं में खास बात यह है कि इन यात्राओं के शुरू होने तथा समापन का धार्मिक स्थल भी कॉमन है। और आयोजन भी एक ही समिति के बेनरतले हो रहे है। एक ओर जहां ये शिवशक्ति की 2 कावड़ यात्राएं पूरे नगर में चर्चा का विषय भी बनी हुई है तो वही इस बार श्रद्धालुओं को भी श्रावणमास में 2 बार धर्मलाभ अर्जन करने का अवसर मिलेगा।

इस बार यह आयोजन दो अलग-अलग तारीखों में होने वाला है

पहली यात्रा 11 अगस्त को तो दूसरी यात्रा 17 अगस्त को निकाली जाएगी। दोनो यात्राओ की व्यवस्थाओं के सम्बंध में शुक्रवार को नगर के सुमन मैरिज गार्डन व रविवार को आगर रोड़ स्थित शिवाय होटल में दो अलग-अलग बैठक का आयोजन कर यात्राओ को सफल बनाने की योजना बनाई गई। इस दौरान गत वर्ष की कमियो में सुधार और इस वर्ष नवाचार को लेकर उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व सुझाव दिए। शुक्रवार को आयोजित बैठक में यात्रा की व्यवस्थाओ को लेकर आर्थिक समिति, प्रचार समिति, सुरक्षा समिति, वाहन समिति, व्यवस्था समिती बनाकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौपी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा दान राशि की घोषणा की गई। बैठक को राणा चितरंजन सिंह, मुकेश हरदेनिया, नरेश चौधरी, प्रवीण भट्ट, पप्पू प्रजापत, प्रदीप सोनी, सुनील शर्मा, लखन गायरी, मयंक भावसार, दिलीप जैन, दीपक राठौर सहित अन्य ने सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। संचालन दीपक भावसार ने किया। तो वही रविवार को आयोजित बैठक में बैठक में समिति के सदस्यों

की सर्वसम्मति से शिव शक्ति कावड़ एवं कलश यात्रा 11 अगस्त को निकालने का तय किया गया। बैठक को पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, लक्ष्मण सिंह काँवल, विष्णु भावसार, मांगीलाल सोनी, महेश शर्मा, घनश्याम गोयल, अभिषेक बजाज, गोवर्धन रातड़िया, गोवर्धन वेदिया, राधेश्याम सूर्यवंशी, अभिषेक बजाज, महावीर जैन सालरिया, सुशील लड्डा सहित अन्य ने सम्बोधित किया। संचालन दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी ने किया एवं आभार यात्रा के संयोजक राणा प्रथमपालसिंह ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के शिव भक्त उपस्थित रहे। 

श्री मनकामनेश्वर महादेव से पंचदेहरिया महादेव पंहुचेगी यात्रा 

शिव शक्ति कावड एवं कलश यात्रा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष निकाले जाने वाली यह कावड एवं कलश यात्रा नगर नगर का महोत्सव है जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु पदयात्रा कर विश्व शांति की कामना को लेकर पंच देहरिया महादेव का जलाभिषेक करते है। इस वर्ष 11 एवं 17 अगस्त को निकाले जाने वाली यह यात्रा प्रतिवर्षानुसार सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 10 बजे अतिथियों द्वारा महादेव का पूजन आरती कर शुरू की जाएगी। जो आकर्षक झांकियों, बैंड बाजो, ढोल ताशो सहित लावलश्कर के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर से 10 किलोमीटर दूर स्थित पांडव कालीन पंच देहरिया महादेव मंदिर पहुँचेगी। जहाँ महादेव के जलाभिषेक व महाआरती की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!