सुसनेर। जिले में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर घूमती बेसहारा गायों को आसरा देने के लिए लाखो रुपए की लागत से बनाई गई गाेशालाओ में गोवंश को रखे जाने हेतु बीते दिनो आगर जिला कलेकटर राघवेन्द्रसिंह ने आदेश जारी किए थे जिसके परिपालन में गुरूवार को सुसनेर एसडीएम ने अपने अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व विभाग के कर्मचारीयो और जनपदों के तथा नगर परिषदो को अलग-अलग आदेश जारी किए है। जनपद पंचायत सुसनेर और नलखेडा को जारी किए गए आदेश में बताया गया है जिसमें बताया गया है की इंदौर-कोटा नेशनल हाईवें पर बडी संख्या में गायो एवं अन्य पशुओ के बैठे रहने से तथा घुमने रहते है। मार्ग पर बडी संख्या में स्थानीय अथवा भारी वाहनो को आवागमन भी होता है। उक्त पशुओ की वजह से किसी भी समय दुर्घटना घटित होकर जानमाल का नुकसान होना संभव है। इस हेतु मार्ग से पशुओ को हटाया जाकर स्थानीय गोशालाओ में छोडा जाए या फिर चरनोई भूमि पर छोडा जाए। इस कार्य के लिए एसडीएम ने ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव व कोटवारो की ड्यूटी लगाई है। वही नगर परिषद सुसनेर और नलखेडा को जारी किए गए आदेश में एसडीएम ने बताया है की नेशनल हाइवे पर तथा व्यस्तम ईलाको से गोवंश को हटाए जाने हेतु कर्मचारीयो की ड्यूटी लगाई जाए ताकि गायो को सड़क दुर्घटनाओ से बचाया जा सके।