सुसनेर। नगर मे जिले की सबसे बड़ी 10 वी बार निकलने जा रही एतिहासिक कावड़ एवं कलश यात्रा 17 अगस्त को शिव शक्ति कावड़ यात्रा समिति द्वारा निकाली जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को समिति के सदस्यों के द्वारा मनकामनेश्वर महादेव मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना कर बाबा मनकामनेश्वर से सफल यात्रा की अर्जी लगाते हुवे प्रचार रथ को रवाना किया गया। जिसके बाद अब घर घर व प्रतिष्ठानो पर पहुंचकर आमंत्रित पत्रक व पिले चावल दिए जाएगे। यात्रा 17 अगस्त को नगर के डाक बंगला रोड पर सिचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर मे महारुद्राभिषेक व विशेष पूजा के साथ शुरू की जाएगी जो कावड़ियों की कावड़ के पीछे पीछे हाथी, घोड़े व विशेष झाकियों के साथ पंचदेहरिया महादेव मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के आह्वान के लिए 16 अगस्त को नगर में विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी। इसमें सेकड़ो दो पहिया वाहनों पर भगवा पताका थामे भक्त नगरवासियो से यात्रा मे शामिल होने की अपील करेंगे।
कावड़ यात्रा मे यह होंगे शामिल:- इस कावड़ मे भूतों की बारात, डीजे, ताशो फूलो की तोप, बेंडबाजे व आकर्षक झांकीया शामिल होंगी।