सुसनेर। शनिवार को आगर रोड पर स्थित एक्सीलेंस अकादमी स्कूल सुसनेर द्वारा ग्रीन डे मनाया गया। जिसमे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़-चढ़ भाग लिया। यहां पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षों की हो रही अत्यधिक कटाई पर रोक लगाने एवं ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए आमजन को जागरूक करने जैसे नाटक का मंचन किया एवं नृत्य और सारगर्भिक उद्बोधन दिया गया।
इसके साथ ही शिक्षक द्वारा पर्यावरण और मानव जीवन में पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। ततपश्चात पर्यावरण संरक्षण के निमित्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड मां के नाम अभियान के अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिलकर स्कूल परिसर में 151 से अधिक पौधेरोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर स्कूल कें संचालक अभिजीत बजाज व स्कूल का स्टाफ भी मोजूद रहा।
