विलन वेंचर्स युके के डायरेक्टरों के साथ मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में पूर्व विधायक के साथ हुई चर्चा में बनी सहमति
मालवा खबर @ राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। अगर सबकुछ ठीक रहा तो पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के प्रयासो से उद्योग विहीन सुसनेर विधानसभा क्षेत्र को जल्द ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट और सीएनजी प्लांट की सौगात मिल सकती है। गुरूवार को दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में यूके बेस्ड कम्पनी विलन वेंचर्स कम्पनी के ग्लोबल डायरेक्टर आशीष मिश्रा, एशिया क्षेत्र के डायरेक्टर अनुज शर्मा और कम्पनी के भारत में ऑपरेशन डायरेक्टर दिलीपसिंह की पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के साथ हुई मुलाकात के बाद इस बात पर सहमति बनी है। की कम्पनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोडी में सीएनजी प्लांट और सुसनेर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट डाल सकती है।
पूर्व विधायक ने बताया की प्रदेश की कमलनाथ सरकार के समय ये ही वे विधानसभा क्षेत्र में संतरे का प्रोसेसिंग प्लांट तथा सोयाबीन का फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के प्रयासो में जूटे थे। विधानसभा क्षेत्र में उच्च क्वालिटी के संतरे का उत्पादन होता है जो विदेशो तक निर्यात किया जाता है। साथ ही सोयाबीन क्षेत्र की प्रमुख फसल है। इन दोनो के फूड प्र्रोसेसिंग प्लांट डलने से स्थानीय लोगो को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही कृषि आधारित उद्योगो को भी बढावा मिलेगा।
पूर्व विधायक के अनुसार कम्पनी मोडी में सीएनजी प्लांट तथा सुसनेर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए जमीन का निर्धारण करने के लिए इसी अगस्त माह में ही कम्पनी के वरीष्ठ अधिकारी सुसनेर क्षेत्र का दौरा करेंगे। कम्पनी का नोएडा स्थित कार्यालय में भी उन्होने कम्पनी के जिम्मैदारो से मुलाकात की है। उन्होने कम्पनी के जिम्मैदारों को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव से हर संभव सहयोग दिलाने के लिए भी आश्वस्त किया है।