Search
Close this search box.

December 12, 2024 3:41 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर में सीएनजी पम्प शुरू, वाहना चालको को महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी राहत

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार सुसनेर शहरी क्षेत्र में आगर रोड पर संचालित मां बगलामुखी पेट्रोल पंप पर ही सीएनजी पंप का भी संचालन शुरू हो गया है। इससे अब वाहन चालको को महंगे पेट्राल-डीजल से राहत मिल सकेगी। आपको बता दे की इस पंप पर एक वर्ष से सीएजनी पम्प की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा था। जो कि अब पूर्ण हो चुका है। शनिवार से पम्प पर सीएनजी की सुविधा शुरू भी हो चुकी है। दरअसल सीएनजी गेस की कीमत पेट्रोल डीजल के मुकाबले काफी कम है। वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 107 रुपये लीटर है तो वही सीएनजी 93 रुपए प्रतिकिलो के लगभग बीक रही है। इससे वाहनों का माइलेज भी काफी अच्छा रहता है। स्मरण रहे की वर्तमान समय में पूरे जिले में कही पर भी सीएनजी पम्प की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस वजह से इस क्षेत्र में सीएनजी गाडियों की मांग काफी कम है। क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद पहले से ही जिन दो पहीया व चार पहीया वाहनो में सीएनजी सुविधा है उनकी तो परेशानियों का अंत होगा ही साथ ही सीएनजी वाहन खरीदने के इच्छुक लोग भी आसानी से उन्है खरीद सकेंगे। क्यों कि उन्है चलाने वाला ईंधन अब आसनी से सुसनेर में ही उपलब्ध हो चुका है।  

सीएनजी के फायदे

– सीएनजी पेट्रोल से काफी सस्ती होने से धन की बचत होती है।

– इससे प्रदूषण भी कम होता है। माइलेज भी अच्छा मिलता है।

– यह रंगहीन, गंधहीन और विषहीन गैस होती है।

– यह गैस हवा से हल्की होने के कारण सेफ होती है।

इसे कहते हैं सीएनजी

सीएनजी यह प्राकृतिक गैस होती है। इसे संपीडित प्राकृतिक गैस कहते हैं। यह प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दबाब के अंदर से बने तरल को कहते हैं। यह हवा से भी हल्की होने के कारण आग आदि का खतरा नहीं होता है।

पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी कम कीमत

पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी की कीमत काफी कम है। पेट्रोल 107 रुपये लीटर है। वहीं सीएनजी 93 रुपये प्रतिकिलो है। गाडिय़ों का माइलेज भी अच्छा रहता है। वाहन चालकों का कहना है कि एक किलो सीएनजी में 35 से 40 किलोमीटर का माइलेज आता है। वहीं कार आदि वाहनों में 30 प्लस का एवरेज है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!