सुसनेर। स्टेट बैंक चौराहा के समीप पंकज भंवर लाल राठौर के निवास पर मगलवार 13 अगस्त को राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती मनाई। राठौर समाज द्वारा दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर फूल माला अर्पित कर प्रसाद वितरण किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। राठौर समाज के पटेल बंसी राठौर,वरिष्ठ मोहन राठौर,विष्णु राठौर, ने बताया दुर्गादास राठौर सहनशील पराक्रमी योद्धा थे आज मारवाड़ जोधपुर की जो स्थिति है दुर्गादास राठौर नहीं होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती ।दुर्गादास राठौर की 386 वीं जयंती मनाई वे सहनशील पराक्रमी योद्धा थे
देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज मान सम्मान देते हुए श्रद्धा से याद करता है। ऐसे ही वीर राठौड़ दुर्गादास हुए हैं। जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए उन्हें संपूर्ण भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद किया जाता है। यह बात सकल पंच राठौड़ समाज ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती पर कही समाज के लोगों ने बताया कि वीर दुर्गादास का जन्म 13 अगस्त 1638 में मारवाड़ राज्य के सलवा नामक स्थान पर हुआ था माता नेतकुंवर पिता आसकरण की ही तरह उनमें भी बाल्यकाल से ही वीरता व अदम्य साहस भरा था। जीवन के अंतिम समय उज्जैन महाकाल नगरी में बिताए । राठौर समाज ने इस अवसर पर समाज के कई अन्य विषय पर भी चर्चा की ,वही वीर दुर्गादास जयंती कार्यक्रम का आभार समाज के युवा पत्रकार अक्षय राठौर ने माना इस अवसर पर समाज जन रमेश राठौर,भंवर राठौर,सुरेश राठौर, दिपक राठौर,पत्रकार मनीष राठौर,पंकज राठौर,पवन राठौर,कपिल राठौर, उपस्थित थे ।