Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:48 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: कोलकत्ता में रेप-मर्डर केस में कार्रवाई को लेकर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने 1 घन्टे काम बंद कर की हड़ताल

सुसनेर। कोलकत्ता में महिला डॉ. से रेप एवं मर्डर की घटना में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को पूरे देश में डॉक्टर द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। देश व्यापी आह्वान पर आज शुक्रवार की दोपहर में पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल सुसनेर में डॉक्टरों व स्टाफ ने हाथो पर काली पट्टी बांधकर के 1 घण्टे काम बंद रखकर हड़ताल करते हुए प्रदर्शन किया है।

कुछ दिनों पूर्व पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता में डयूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक की मौत विरोध में मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के आव्हान पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने भी काम बंद कर प्रदर्शन किया है। यह हड़ताल एक घँटे के लिए दोपहर 12 से 1 बजे के लिए की गई। सभी डॉक्टरो ने हाथों में काली पट्टी बांधकर ओपीडी के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल में मरीजो की भीड़ जमा रही। इलाज के अभाव में मरीजो को परेशना होना पड़ा।

सिविल अस्पताल के सीबीएमओ डॉ राजीव कुमार बरसेना ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डयूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक के साथ रेप कर मार दिया गया। जिसके विरोध में एमपीएमओ से एक घँटे काम बंद कर हड़ताल करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसलिए सभी डॉक्टर काम बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाए दी जा रही है इसके अतिरिक्त अन्य मरीजो को इलाज नही किया जाएगा। हड़ताल के दौरान सीबीएमओ डॉ राजीव कुमार बरसेना, एमओ डॉ नीलम जैन, डॉ हर्षिता टटावत, डॉ सुयश भारद्वाज, डॉ राहुल गौड सहित स्टाफ व डॉक्टर मौजूद रहे।

ये है मांगे-

1. पश्चिम बंगाल में न्याय की गुहार लगाते शांतिपूर्वक आंदोलनरत चिकित्सकों को 24 घंटे उचित सुरक्षा प्रदान की जाए।

2. सेंट्रल डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट तैयार कर डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून लागू किया जाए।

3. सीबीआई द्वारा पश्चिम बंगाल की इस घटना की निश्चित समय अवधि में जांच पूरी की जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द न्याय की कार्यवाही पूर्ण की जाए।

4. मृतक चिकित्सक के परिजनों एवं कल की घटना में घायल चिकित्सकों को कंपनसेशन प्रदान किया जाए।

5. मध्यप्रदेश में लागू डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

  • 6. मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल, जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!