सुसनेर। अनुसूचित जाति जनजाति (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता ने पूरे नगर में रैली निकालकर के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन SDM कार्यालय में सुसनेर तहसीलदार विजय सेनानी को सौपा। और सुप्रीम कोर्ट के फैसले में SC-ST आरक्षण के वर्गीकरण पर पुनर विचार करने व देश में महिलाओं पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में कड़े कानून बनाने की मांग की है।
ज्ञापन का वाचन भीम आर्मी के पूर्व सलाहकार वाचन गोविंद सूर्यवंशी ने किया व आभार पूर्व प्रदेश महासचिव कैलाश बामनिया ने माना। रैली की शुरुआत अंबेडकर पार्क से की गई। इस अवसर पर मुकेश जादमे पूर्व तहसील अध्यक्ष, बलराम जादमे, राम वर्मा, रामकरण ब्लोंडिया, कैलाश डाबला, हेमराज परिहार ,धर्मेंद्र डाबला,मेहरबान,अजय,राकेश, लखन, भंवरलाल, सुलतान, राहुल, लखन,विष्णु, बालचंद, श्याम, रोहित, लालसिंह, दीपक, कलम, रवि, अशोक, हरिओम, हेमराज, सागर, मुकेश, कैलाश, बालचंद, हरिओम, जीवन, भेरू, कालूराम आदि उपस्थित रहे।