राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादौ मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर शिवभक्त मंडल के तत्वावधान में कल बाबा नीलकंठेश्वर और औंकारेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी। इसको लेकर आज तैयारीयां की जा रही है। तो वही आज रविवार की शाम के समय शिवभक्त मंडल के द्वारा पूर नगर में मुनादी करते हुएं नगरवासियों से शाही सवारी में शामिल होने की अपील की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियो के साथ ही शिवभक्त मंडल के सदस्यगण व गणमान्य नागरिक भी मोजूद रहे। शाही सवारी के स्वागत को लेकर पूरा नगर आतुर है। आयोजन को लेकर पूरे नगर को बेनर पोस्टर व तोरण द्वार से दुल्हन की तरह सजाया गया। कल्याण जीनिंग फैक्ट्री में हजारो श्रृद्धालुओ के लिए भोजन प्रसादी भी तैयार की गई है।
ये रहेगा सवारी का कार्यक्रम
आज सुबह मेला ग्राउंड स्थित देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित प्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में महारूद्राभिषेक किया जाएगा। उसके पश्चात आरती होगी फिर दोपहर में साढ़े 11 बजे महादेव के मुखोटे की पूजन पालकी में विराजित किया जाएगा। साढ़े 12 बजे पालकी के रूप में सवार होकर महादेव चौसठ माता मन्दिर में पहुचेंगे। यहां से शाही सवारी शुरू होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रात 8 बजे वापस मेला ग्राउंड स्थित मंदिर पहुँचेगी। जहाँ महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की जाएगी। इस दौरान नगरवासियों द्वारा जगह-जगह महादेव का पूजन अर्चन कर पुष्प वर्षा व स्वल्पाहार से सवारी का स्वागत भी किया जाएगा। शाही सवारी के दोरान शाम के समय शुक्रवारीया बाजार स्थित चंपा के मंदिर में हरिहर मिलन भी होगा।