सुसनेर। गुरुवार का दिन गुरुओं के नाम रहा। शिक्षा के मन्दिरो में छात्र जीवन में बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को स्कुली बच्चों ने स्वागत-सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नगर समेत ग्रामीण अंचल के निजी व सरकारी स्कूलों में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म उत्सव शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।
एम्बिअंस पब्लिक स्कूल में मनाया
शिक्षक दिवस नगर के हरी नगर कॉलोनी में स्थित एम्बिअंस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज सोनी सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशेष अथिति मांगीलाल सोनी पत्रकार ने सरस्वति एवं डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि मनोज सोनी का स्वागत महेंद्र मीणा द्वारा किया गया तथा विशेष अतिथि मांगीलाल सोनी का स्वागत स्कूल की प्राचार्य शबनम मैडम के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक महेंद्र मीणा ने की कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका प्रिया सिंह राजपूत ने किया मुख्य अतिथि मनोज सोनी ने बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए गुरु शिष्य की परंपरा के बारे में बताते हुए एकलव्य एवं द्रोणाचार्य के बारे में बच्चों को बताया एकलव्य के समर्पण भाव को बताते हुए बच्चों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष गुरु का हमारे जीवन में महत्व बताया तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
तो वही विशेष अथिति मांगीलाल सोनी ने भी बच्चों को शिक्षा का जीवन में महत्व बताते हुए बच्चों को कहा कि एक गरीब परिवार का बच्चा भी एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कड़ी मेहनत एवं लगन से उच्च पद पर आसीन हो सकता है उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा अपने शिक्षक शिक्षकों को पुरस्कार भेंट किए गए तथा इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सहित स्कूल का स्टाफ शालू भिलाला ,फलक मंसूरी, कविता वॉशरमैन, दुर्गा कारपेंटर ,सीमा परमार, निशा प्रजापत एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
श्री आस्था अकेडमी स्कूल
आज गुरुवार को परसुलिया रोड पर स्थित श्री आस्था एकेडमी स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यहा बच्चों ने शिक्षकों को उपहार भेंट किये। कार्यक्रम में आस्था एकेडमी के संस्थापक विष्णु पाटीदार व समाजसेवी आंशिक हुसैन बोहरा ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला।
पालड़ा के सरकारी स्कूल में भी मनाया शिक्षक दिवस
गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पालड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच जसवंत सिंह व सचिव मोहन लाल वर्मा ने शिक्षकों का फूलमालाए पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पालड़ा के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रमेश चंद भ्यांजा व राणा हेमेंद्र सिंह व अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।
शिक्षा समाज की रीढ़ है- खेराना
सूर्यवंशी शिक्षक दिवस पर ग्राम पंचायत खेराना के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई!
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच व पूर्व छात्र राधेश्याम सूर्यवंशी खेराना द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा समाज की रीढ़ है सब पढ़े सब बढ़े और अपना समाज का विद्यालय का नाम रोशन करे रोजाना विद्यालय आये और अपने सहयोगी छात्र छात्राओं को भी प्रेरित करे साथ ही सूर्यवंशी द्वारा सभी विद्यालय में जाकर प्राथमिक माध्यमिक व हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को कलम भेंट कर सम्मान किया गया छात्र छात्राओं ने भी सम्मान किया
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य घन श्याम शर्मा प्रधानाध्यापक बबीता जैन प्रधानाध्यापक मोहम्मद काजी शिक्षिका सुनीता राठौर रेखा मालवीय नीतू राठौर शिक्षक बाबूलाल शर्मा इमरान खान ओम प्रकाश मेघवाल राधेश्याम दांगी लक्ष्मीनारायण मालवीय जीतेन्द्र जांगड़े व छात्र छात्राए मौजूद रहे!