सुसनेर। भारत सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए देशभर में NPS के स्थान पर UPS पेंशन व्यवस्था लागू की है। जिसका देश भर में कर्मचारी संगठनों में भारी विरोध हो रहा है। आज सुसनेर में डाक बंगले पर रेस्टहाउस के बाहर शिक्षकों ने विरोध स्वरूप हाथ पर व सिर पर काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। और सरकार से सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ हूबहू पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।
इस दौरान मुख्य रूप से एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मेहता, जगदीश मालवीय, रमेशचंद्र भ्यांजा, पीरूलाल जादमें, जगदीश रावत, अशोक बामनिया, भूपेंद्र सिंह झाला, प्रेम मेढा, संतोष लोभाना, विकास हरशवाल, जुबेर खान, ओमप्रकाश वर्मा, गंगाराम रावल, गिरीश परमार, आशा ओसारा, ज्योति मेहता, रीतू जैन, अनिता जैन, बबिता जैन, आशा जैन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।