नलखेड़ा। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन इस वर्ष 10 सितम्बर को किया जावेगा तथा माप अप डे का अयोजन 13 सितम्बर को किया जावेगा। अभियान अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं तथा 19 से 49 वर्ष की प्रजनन कालीन महिलावो को कृमि नाशक गोली का सेवन शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा के द्वारा करवाया जावेगा। अभियान का अयोजन समस्त शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओ, समस्त अशासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओ, केंद्रीय विधालय ,मदरसों, छात्रावासों, स्थानीय निकास द्वारा संचालित शालाओ व आंगनवाड़ी केंद्र पर किया जावेगा।
कृमि नाशन से होने वाले लाभ
समुदाय में कृमि की व्यापकता में कमी
रोग प्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि
स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार
एनिमिया का नियंत्रण
सिखने की क्षमता एवं कक्षा में उपस्थिती में सुधार
व्यस्क होने पर काम करने की क्षमता एवं आय में बढ़ोत्तरी
विकासखंड में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव के निर्देशन में अभियान की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है सभी नोडल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, सीएचओ को प्रशिक्षण प्रदान कियां गया, कृमि नाशन गोलियाँ एवं अन्य सामग्री स्कुल आँगनवाड़ी केंद्र तक पहुँचा दी गयी।
विकासखंड स्तर से उक्त कार्य की मॉनिटरिंग सेक्टर चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज चौहान, डॉ मुकेश शर्मा , डॉ राकेश भाटी, डॉ अरुण अहिरवार, जितेंद्र जैन खंड कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती अनुराधा परमार ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाईजर ,श्री सीएल अहीरवार बीईई द्वारा किया जावेगा।
रोहित शर्मा एवं सुनील गुर्जर डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा अभियान की रिपोटिंग का कार्य किया जावेगा।