Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:37 am

Search
Close this search box.

सोयत में किसानों ने निकाली आक्रोश रैली, सोयाबीन के भाव ₹6000 करने व बढ़े हुए बिजली बिलों के दाम करने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

 

सुसनेर। सोयत में भारतीय किसान संघ के बेनरतेल क्षेत्र के किसानों सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल करने एवं बड़े हुए बिजली बिलो के दाम कम करने व किसानो की विभिन्न प्रकार समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल को सौपा। इस दौरान संघ के मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, प्रांत कार्यालय मंत्री सीताराम प्रजापति, जिला सहमंत्री गोपाल चौधरी, जिला मंडी प्रमुख जगदीशसिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष रामदयाल पाटीदार, मंत्री सीताराम दांगी, सहमंत्री कन्हैया लाल राठौर हेमराज गुर्जर महेश पटेल
रामदयाल पलासिया,योगेंद्र चौहान, पप्पू तिवारी,विजय पाटीदार आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे। उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी हरीश पाटीदार ने दी।

ज्ञापन के दौरान बताया गया कि किसान देश का अन्नदाता है लेकिन आज देश का किसान फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान और कर्जदार है। आज के समय में
फसल का मूल्य कम और लागत ज्यादा हो चुकी है। इसलिए सरकार आने वाली खरीफ फसल जिसमें मुख्य रूप से सोयाबीन 6000 रुपए से कम नहीं बिके ऐसी व्यवथा करे।
सरकार आयात निर्यात नीति में बदलाव करे ताकि किसान को उसकी उपज का लाभकरी मूल्य मिले।
साथ ही किसानों ने बिजली विभाग से संबंधित परेशानियों को लेकर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारी को भी अपनी परेशानियों से अवगत करवाया और आने वाली रबी फसल की तैयारी के लिए किसानों को समय पर बिजली मिले ,जले हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत बदल जाए ।11 kv की लाइन को दुरुस्त किया जाए ।जिन ट्रांसफार्मर में तेल निकाला जा चुका है उनका तेल तुरंत डाला जाए, बड़े हुए बिजली के बिल तुरंत कम किया जाए। प्याज फसल भंडारण हेतु किसान को पंखे चलने की अनुमति बिना शर्त मिले आदि ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर किसानों ने बिजली विभाग के समक्ष अपना रोश व्यक्त किया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!