Search
Close this search box.

May 21, 2025 1:47 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: मोडी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, सफाईकर्मियो को किया सम्मानित

सुसनेर। मंगलवार को ग्राम पंचायत मोड़ी से जिला पंचायत सीईओ हरप्रीत सिंह कौर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सीईओ राजेश शाक्य द्वारा स्वच्छता भारत अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर अभियान की शुरुआत की गई। अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत मोडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर राजेश  शाक्य, एसबीएम बीसी राजेन्द्र लोधी, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम बंसिया, सचिव महेश जैन द्वारा सफाई कर्मियों को शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात सभी ग्रामीणजनो ने स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्वयक राजेंद्र प्रसाद लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता संबंधीत गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा। यह एक स्वच्छता आधारित जन जागरूकता का कार्यक्रम है। इसके पहले दिन गांव में कलश यात्रा निकालकर के ग्रामीणो को स्वच्छता व स्वच्छ स्वभाव के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!