Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:00 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: डग-जीरापुर नेशनल हाइवें पर सुसनेर में बनेगा 8 किमी का ‘बायपास’

एनएच ने तैयार किये 3 विकल्प, एक का चयन करने प्रशासन ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। शहर से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहे है। एक तो है उज्जैन-झालावाड राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी तो दूसरा डग-जीरापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 752 बी। दूसरे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग यानी के डग-जीरापुर नेशनल हाइवें को नगरीय सीमा से जोडने के अलावा बायपास का निर्माण भी किया जाएगा। इसको लेकर एनएच के द्वारा तैयारीयां की जा रही है। इसको लेकर प्रशासन भी गंभीर नजर आ रहा है।

नेशनल हाइवें पर बायपास का निर्माण करने के लिए एनएच के द्वारा तकनीकी संसाधनो के जरीए नक्शा तैयार कर 3 विकल्प तैयार किए गए है। नक्शे के अनुसार पहले विकल्प में 7 िकलोमीटर से भी अधिक की दूरी दर्शाई गई है। जिसमें बायपास जीरापुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के समीप से शुरू होकर ग्राम जामुनिया व उज्जैन-झालावाड हाइवे पर स्थित मोरूखेडी जोड को क्रॉस करता हुआ उमरीया जोड पर समाप्त हो रहा है। दूसरे विकल्प में बायपास की दूरी 6 किलामीटर से भी अधिक है। जिसमें जीरापुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प से बायपास की शुरूआत की जाकर पदमावती होटल के समीप से उज्जैन-झालावाड नेशनल हाइवे को क्रॉस करते हुएं शहर के बाहरी हिस्से से होकर इसका समापन उमरीया जोड पर किया जा रहा है।

तीसरे विकल्प में पूरी जानकारी पहले वाले िवकल्प की तरह ही है लेकिन इसकी शुरूआत पेट्रोल पम्प से भी आगे यानी के ग्राम कायरा के आसपास से की गई है। इस वजह से इसकी दूरी 8 किलोमीटर के लगभग रहेगी। इसका समापन भी उमरीया जोड पर होगा। हाइवें के अधिकारी यूके क्यूरी के अनुसार तीसरे विकल्प को लेकर सहमति बनी है इसकी डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।

प्रशासन ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक
एनएच के द्वारा तैयार किए गए तीन विकल्पो का चयन करने हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेने हेतु बुधवार को तहसील रोड पर स्थित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एनएच के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह व इंजीनियर के द्वारा प्रोजेक्टर से हाइवे के बायपास की कार्ययोजना को समझाया गया। इस दौरान सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके, जनपद सीईओ राजेश शाक्य, नप सीएमओ ओपी नागर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मोजूद रहे।


तीसरे विकल्प पर बनी सहमति
बुधवार को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जनप्रतनिधियों के साथ चर्चा के बाद सुसनेर बायपास के लिए एलाइमेंट प्लान नम्बर 3 जो की नक्शे में काले रंग से दर्शाया गया है पर सहमति बनी है। जिसकी दूरी 8 किलोमीटर के लगभग है। जो की जीरापुर रोड पर पेट्रोल पम्प के आग से शुरू होकर उमरीया जोड पर समाप्त हो रहा है। बैठक में आर्थो इंजीनियरिंग गांधी नगर गुजरात द्वारा सुसनेर बायपास निर्माण के 3 विकल्प प्रस्तुत किये गए थे सभी पर चर्चा के बाद अाम सहमति से विकल्प नम्बर तीन पर स्वीकृति प्रदान की गई है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!