सुसनेर। शुक्रवार की दोपहर में डाक बंगला रोड़ पर स्थित नगर परिषद सुसनेर में नप विशेष व्यापक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नप अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष ममता राकेश जैन व सभी पार्षदों की सहमति से दशहरा उत्सव मनाने, पांच पुलिया पर नवनिर्मित दुकान नम्बर 2 की नीलामी करने तथा नवीन बस स्टैंड पर आईडीएसएमटी योजना के अंतर्गत दुकानों की नीलामी करने, दीपोत्सव पर आतिशबाजी के लिये पटाखा दुकानों के स्थल का चयन एवं शुल्क वसूली करने एवं प्लाटो व भवनों के नामातंरण के प्रकरणों की स्वीकृति सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इनके अलावा निराश्रित गोंवश के लिए वाहन की व्यवस्था को लेकर विचार कर एक वाहन तैयार करने पर सहमति प्रदान की गई।
कुछ वार्डो में पुरानी दरो वाले कार्यो को भी निरस्त किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद इबादुल्ल्ला खान, प्रेम बेन ईश्वरसिंह कावल, नईम मेव, प्रदीप सोनी, स्नेहा युगल किशोर परमार, कल्पना जितेंद्र सांवला, रेखा दिलीप जैन, राकेश क़ानूडिया, सोनिया अर्जुन जादमें, मीना पवन शर्मा, तबस्सुम इमरान खान व टोनी शेख, सीएमओ ओपी नागर, इंजीनियर अरविंद गोड व लेखापाल जमीउल रहमान आदि मोजूद रहे। नगर परिषद के इस सम्मेलन के दोरान इस वर्ष दशहरा उत्सव मनाए जाने को लेकर परिषद के द्वारा समिति का गठन भी किया गया। जिसमें सांसद प्रतिदिन मुकेश हरदेनिया को संयोजक बनाया गया।