Search
Close this search box.

December 12, 2024 1:41 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: जिम्मेदार ध्यान दे, पहले बामनियाखेड़ी की पुलिया का पुर्ननिर्माण कर बढ़ाई जाए ऊँचाई…उसके बाद नदी किनारे बनाए रिटर्निंगवाल, नही तो पानी में बह जाएंगे लाखों रुपये

राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। नगर परिषद मेला ग्राउंड क्षेत्र में कंठाल नदी के समीप मठ मंदिर के पास स्थित आरामशीन से रिटर्निंगवाल बनाकर मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग का निर्माण करने की योजना तैयार कर रहीं है। लेकिन अभिमन्यु की तरह ही नगर परिषद के अधूरे ज्ञान के कारण इस योजना का पुरा पैसा पानी में बह जाएगा, वो कैसे….आइए आपको बताते है।

दरअसल मेला ग्राउंड में बामनियाखेड़ी मार्ग की पुलिया जिस पर वर्षाकाल में हल्की बारिश में ही पानी घुटनो तक भर जाता है। जिसके कारण आवागमन बन्द हो जाता है। इसका पुर्ननिर्माण कर इसकी ऊँचाई पहले बढ़ाई जाना चाहिए उसके बाद इस रिटर्निंगवाल व रास्ते का निर्माण किया जाना चाहिए। यदि पुलिया के पुनर्निर्माण से पहले रिटर्निगवॉल बनाकर रास्ता बना दिया गया तो बाद में पुलिया की ऊँचाई बढ़ने के कारण यह रिटर्निंग वॉल व रास्ता नीचे ही रह जायेगा ओर योजना के लाखो रुपये पानी मे बह जाएंगे।

सांसद ने पुलिया के निर्माण के लिये भेज रखा है प्रस्ताव

बामनियाखेड़ी मार्ग की पुलिया के पुनर्निर्माण के लिये क्षेत्रिय सांसद रोडमल नागर के द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जिस पर शासन द्वारा स्वीकृति मिल जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। यदि ऐसा होता है इस मार्ग पर बारिश के दौरान आवागमन बन्द नही होगा और दर्जनभर गावो का शहर से जीवित संर्पक जुड़ा रहेगा।

क्या बोले इंजीनियरिंग-
इस सम्बंध में हमारे द्वारा नगर परिषद के इंजीनियर अरुण गोड से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि यह बात आपके द्वारा संज्ञान में लाई गई है। परिषद द्वारा पहले पुलिया के निर्माण कराने के प्रयास किये जाएंगे उसके बाद ही रिटर्निंगवाल व मुक्तिधाम पहुंच मार्ग का निर्माण होगा।

इन्होंने किया निरीक्षण-

स्थानीय कंठाल नदी के समीप स्थित बामनिया खेड़ी मार्ग की पुलिया के पास अनिल जैन काकाजी की दुकान के समीप से इतवारीया श्मशान घाट तक कंठाल नदी पर रिटरिंग वाल एवं श्मशान घाट पहुँच मार्ग का निर्माण अधोसंरचना अंतर्गत किये जाने हेतु स्थल का निरीक्षण स्थानीय श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर मठ के समीप रविवार को पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, मठ समिति के सदस्य टेकचंद गहलोत, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, गोविंद राठौर, संजय तिवारी, नगर परिषद इंजीनियर अरुण गौड़, सहायक इंजीनियर अरविंदसिंह बघेल, धर्मेंद्रसिंह उमठ, भगवानसिंह आर्य, रोहित सोलंकी आदि ने किया।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया ने बताया कि आम लोगो की सुविधा के लिए कंठाल पर मेला ग्राउंड की पुलिया से बिजासन माता मंदिर के सामने पूर्व में रिटरिंग वाल का निर्माण नगर परिषद द्वारा किया गया था। अब शीध्र ही श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के परिसर के समीप कंठाल नदिया की मेला ग्राउंड के समीप की पुलिया से नदी के इस ओर भी इतवारीया श्मशान घाट के शव विश्राम स्थल तक रिटरिंग वाल एवं मार्ग का निर्माण किया जाएगा

उक्त मार्ग एवं वाल की मांग पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह से खेड़ापति हनुमान मठ समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने की थी। जिस पर उक्त निर्माण कार्य नगर परिषद ने बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत कर अधोसंरचना के अंतर्गत उक्त कार्य कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसकी स्वीकृति पश्चात उक्त निर्माणकार्य शीध्र कराया जाएगा।


नगरवासियों को होगी सुविधा
इस कंठाल नदी किनारे श्री खेड़ापति हनुमान मठ के समीप मेला ग्राउंड की पुलिया से मुक्तिधाम शव विश्रामस्थल तक बनने वाली दीवार ओर मार्ग से नगरवासियों को बहुत सुविधा होगी। क्योंकि श्री खेड़ापति हनुमान मठ में विवाह आयोजन एवं शुभ मांगलिक कार्य भी होते है जिसमे यहां भीड़ रहती है वही इसी के समीप से कभी कभी स्थिति यह निर्मित हो जाती है कि उसी समय किसी की मृत्यु होने पर शवयात्रा भी यही से निकालना होती है जिससे लोगो को शुभ एवं अशुभ कार्य मे यहां शामिल होने पर अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। अब इस नवीन रास्ते एवं दीवार के बनने के बाद इस प्रकार की स्थिति का सामना नगरवासियों को नही करना पड़ेगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!