आगर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी आगर डॉ. राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के समस्त फार्मासिस्टो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, विशेष अतिथि डॉ. एन. एस. परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी, वरिष्ठ फार्मासिस्ट राजेंद्र अटल, एल्विन साल्वे उपस्थित रहे। जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ फार्मासिस्टो को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम ‘‘वैष्विक स्वास्थ्य आवष्यकताओं को पूरा करने वाला फार्मासिस्ट’’ एवं जैनरिक दवाओं के बारें में जागरूकता, रोगी परामर्श, नशीली दवाओं के उपयोग में कमी, वर्तमान में अच्छे विनिर्माण प्रथाओं (सीजीएमपी) की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय आगर से जितेन्द्र चौहान, सिविल अस्पताल सुसनेर गगन जैन, आदिप जैन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोयत से प्रवेश पांडे, विजयपाल सिंह, सिविल अस्पताल नलखेड़ा से श्रीमती राखी डबरोलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव से परमानंद गोठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौद से सुश्री राधिका अंत्रीवाले, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजानगरी से निहाल सिंह वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानड़ से गोंविद पाटिदार, दुर्गाशंकर सोनार्थी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आगर से नीरज शर्मा उपस्थित रहें। अंत में अतुल डांगरा जिला अध्यक्ष स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा अथितियो का आभार प्रकट किया गया।