राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। विगत दिनों से हुई बारिश से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में 40 से 50 फीसदी फसल बर्बाद हो गई। इस नुकसान की भरपाई के लिए पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जनसिंह कलारिया एवं भाजपा युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव के साथ सुसनेर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के खेतों में जाकर किसानों की मांग पर नुकसान का निरीक्षण कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखा है। इसमें मांग की है कि किसानों को उनके नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिलाया जाए।
विगत दिनों पूरे आगर मालवा जिले में हुई बरसात के दौरान पिछले दिनों से हो रही बारिश के दृष्टिगत रविवार 29 सितंबर को सुसनेर विधानसभा के नलखेड़ा क्षेत्र के समीप स्थित कुंडालिया डैम के दो गेट खोले गए हैं। जिला प्रशासन की नागरिकों से पहले की बहाव क्षेत्र से दूरी बनाकर रखें। जिसके चलते लगभग एक सप्ताह तक धान के खेतों में जलभराव की स्थिति थी। इसी कारण कुछ खेतों में कटे पड़े सोयाबीन का अंकुरण हो गया था। यही नहीं कुछ क्षेत्रों में तो सोयाबीन की कटी फसल पानी के साथ ही बह गई। इसके चलते किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ। नुकसान तो जिले के लगभग सभी किसानों को हुआ।