राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। मप्र शासन के निर्देश पर सुसनेर तहसीलदार के द्वारा ग्राम बामनियाखेड़ी में सोर ऊर्जा प्लांट डालने के लिये नवीनीकरण ऊर्जा विभाग को शासकीय भूमि आवंटन करने हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसकी जानकारी लगने पर आज सोमवार की दोपहर में 1 बजे ग्रामीणो ने विरोध स्वरूप SDM कार्यालय सुसनेर में लिखित आवेदन देकर के आपत्ती दर्ज कराई है।
ग्रामीणो ने बताया कि जिस भूमि के लिये विज्ञप्ति जारी की गई है। वह शासकीय गोचर भूमि है साथ ही उक्त भूमि के क्षेत्र में गोशाला के साथ ही कुआ व 7 तलाई व पेड पौधे भी लगे हुए है। जिससे मवेशियों व अन्य जंगली जानवरों को स्वछंद विचरण करने के साथ ही खाने पीने भी सहूलियत होती है। इसलिए सार्वजनिक हित मे गांव की शासकीय भूमि को आवंटित नही किये जाने की मांग ग्रामीणो ने प्रशासन से की है।