सुसनेर। आज मंगलवार की दोपहर 12 विभिन्न ग्रामों से सुसनेर की कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की फसल बेचने आए किसानों ने सोयाबीन के भाव कम होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मंडी में फसलों की नीलामी प्रक्रिया बंद करवा दी उसके बाद उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे 552- जी पर पहुंचकर के चक्का जाम लगा दिया मौके पर SDOP देवनारायण यादव, तहसीलदार विजय कुमार सेनानी, टीआई केसर राजपूत पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे लोगों को मंडी परिसर में बुलवाकर के किसानों से चर्चा करना शुरू की है फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रित है। चक्का जाम खोल दिया गया है, लेकिन मंडी में फसलों की नीलामी बंद घण्टे से बन्द है।