सुसनेर। आए दिन विवादो में घिरी रहने वाली नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों के बीच ही सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। ऐसे में नगर विकास काे लेकर परिषद के जिम्मेदारो से नगरवासी क्या अपेक्षा करेंगे। पहले 15 में से आधे पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष व उनके पति से नाराज चल रहे थे। तो अब दूसरे वे ही पार्षद जो कभी नप अध्यक्ष के समर्थन में रहा करते थे उन्होने नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ मिलकर आगर जिला कलेक्टर से नगर परिषद अध्यक्ष प्रतनिधि की शिकायत करते हुएं दुर्रव्यवहार तथा अनियमितातओ का आरोप लगाया है। शुक्रवार को कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह से की गई शिकायत में बताया गया है की नगर परिषद सुसनेर में अध्यक्ष प्रतिनिधी राहुल सिसोदिया द्वारा लगातार कार्य व्यवस्था में हस्तक्षेप कर नगर परिषद का कार्य बाधित किया जा रहा है स्वच्छता कर्मचारियों को अधिकारी- मेट को बिना बतायें अवकाश पर भेज दिया जाता है जिससे कार्य प्रभावित होता है तथा बिना किसी स्वीकृति के कीटनाशक दवाई आदि मंगवाई जाती है और बगेर स्वीकृति के ही उक्त राशि के बिलो का भुगतान की भी कर दिया जाता है।
यह सब कुछ प्रक्रिया में नहीं हो पाने से दवांई का छिटकाव आदि में भी परेशानी होती है। सफाई कर्मचारी अवकाश पर जाने से उनकी अनुपस्थिति भी नहीं लगाये जाने बाबत कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है। जिससे कार्य प्रभावित होता है अध्यक्ष प्रतिनिधी का अत्यधिक दबाव होने से नगर परिषद कामकाज सही रूप से संचालित नहीं हो रहा है अधिकारियों – कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिये अध्यक्ष प्रतिनिधी द्वारा झूठी शिकायतें भी की जाती है। ऐसे में आवेदन देकर नपा उपाध्यक्ष प्रतनिधि ममता राकेश जेन खुपवाला, पार्षद राणा जयदीपसिंह, प्रेमबेन ईश्वरसिंह कांवल, स्नेहा युगल किशोर परमार, कल्पना जितेन्द्र सांवला, रेखा दिलीप जैन, सोनिया अर्जुन जादमें ने कलेक्टर से शिकायत करते हुएं उचित कार्रवाई की मांग की है। आपको बता शिकायत करने वाले सभी पार्षद व उपाध्यक्ष सभी भाजपा के है। जो फोटाे में भी दिखाई दे रहे है। लेकिन शिकायती आवेदन पत्र कांग्रेस के पार्षद इबादउल्ला खांन और तबस्सुम इमरान खांन व भाजपा पार्षछ उमर फारूक यानी के टोनी शेख का नाम और हस्ताक्षर भी है।