Search
Close this search box.

December 12, 2024 4:42 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: प्रज्ञाकुंज आमला में 108 श्रृद्धालुओ ने किया श्री राम सभासागर का भूमिपूजन, 30 लाख की राशि से बनकर होगा तैयार

राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित प्रज्ञाकुंज आमला में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा सभाहाल के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया यहां पर 108 श्रृद्धालुओ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से श्री राम सभासागर का भूमिपूजन किया। जो 30 लाख रूपये की जनसहसहयोग राशि से बनकर तैयार होगा।

कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण शर्मा, उज्जैन गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक जे पी यादव, उपजोन समन्वयक महेशचन्द्र आचार्य, आमला ट्रस्ट के व्यवस्थापक राघेश्याम गामी, जयपुर राजस्थान के व्यवस्थापक मणीशंकर चोधरी, उज्जैन के वरीष्ठ परीजन दोलतराम गामी मोजूूद रहे।

इन्होने भूमिपूजन समारोह की सारी गतिविधियां संचालित करवाई। यहां पर सूर्य से निकलती हुई किरणो की आकृति बनाकर के गायत्री परिवार के द्वारा 108 श्रृद्धालुओ को भौतिक तरीके से बैठाया गया। उनके पास एक थाली में कुमकुम व पूजन की सारी सामग्री रखी गई। उसके बाद वेदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से सभी के हाथो भूमिपूजन की क्रिया सम्पन्न करवाई गई।

अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इस आयोजन में गायत्री परिवार की स्थापना एवं उदे्श्य तथा श्रीराम आरण्यक प्रज्ञाकुंज आमला पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन जयपुर राजस्थान के व्यवस्थापक मणीशंकर चोधरी ने किया और आभार प्रज्ञाकुंज आमला के ट्रस्टी सीताराम खजुरीया ने माना। इस अवसर पर बडी संख्या में गायत्री परिजन व श्रृद्धालुजन भी उपस्थित रहे।

 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!