सुसनेर। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में तहसील रोड़ स्थित जनपद शिक्षा केंद्र सुसनेर में दिव्यांग सामर्थ्य प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदाय किए गए। अब विजेता खिलाड़ी 3 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, जनपद शिक्षा केंद्र के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राधेश्याम पाटीदार, आईडी प्रभारी एमआरसी ओमप्रकाश पाटीदार, बीएसी संतोष भेनिया, विजय कुमार जैन, मुकेश पालीवाल, साक्षरता समन्वयक ईश्वर ओसारा, लेखापाल टेकचंद गहलोत, शिक्षक गिरीश शर्मा, श्याम सुंदर पाटीदार, सतीश उपाध्याय व विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक तथा दिव्यांग छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।