राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सुसनेर विकासखंड के सरकारी स्कूलो में घर से स्कूल तक पहुंचने के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरित की जा रही है। इसके चलते हर रोज किसी न किसी स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों के हाथो से बच्चो को साइकिल प्रदान करवाई जा रही है। यह सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा।
समीपस्थ ग्राम श्यामपुरा के हायर सेकंडरी स्कूल में विकासखंड के सबसे अधिक 145 विद्यार्थियो को साईकिल वितरित की गई। बच्चे इन साइकिलो को पाकर बहुत खुश दिखाई दिये। मुस्कुराते हुएं बोले की गांव से स्कूल तक आने के लिए परेशानी होती थी लेकिन अब स्कूल आने-जाने में कोई दिक्क्त नहीं होगी। यहां अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी जनपद सदस्य बालू सिंह, अमर सिंह लोधाखेड़ी, दानुसिंह सरपंच, जमना बाई सरपंच श्यामपुरा, सारसी के सरपंच बालू सिंह, शत्रुखेडी के सरपंच नैन सिंह, गुराडी के सरपंच शिवलाल, प्रताप सिंह, अर्जुन जादमें, सज्जन सिंह, शिवलाल श्यामपुरा, बालुसिंह आदि मोजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुक्तेश जैन ने किया और अाभार स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र शर्मा ने माना। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश जैन, मुकेश सोनी, सादिक खांन, श्याम मनोहर दांगी, बालचंद मालवीय, जयप्रकाश कुशवाह, अंजली जैन, शशीबाला जैन, लविशा भावसार, कमल पाटीदार, अमित शर्मा, संदीप कुमार, धीरज पंचोली, ललित जादमें, हितेश जैन, बबली कुशवाह व स्कूल के विद्यार्थिगण व ग्रामवासी भी मोजूद रहे।
एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
सुसनेर। समीपस्थ ग्राम पंचायत गणेशपुरा के एंकर माध्यमिक विद्यालय में 13 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर बच्चों को कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया,इस दौरान बच्चें साइकिल पाकर बहुत खुश हुए और साथ ही सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार हम गरीबों को इस तरह से ख्याल रखती है जैसे की मां अपने बच्चों का रखती है। इस अवसर पर सरपंच अनिल जी गोस्वामी, पीरुसिंह, भेरुलाल शर्मा, समाजसेवी भरतगीर और स्कूल के प्रधानाध्यापक पन्नालाल भील, शिक्षक रामगोपाल जांगड़े एवं स्कूल स्टाॅफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।