सुसनेर। 1 दिसम्बर की शाम को दिवंगत हुए पूर्व आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज को विनयांजलि अर्पित करने आज गुरुवार की सुबह 9 बजे इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहाँ पर पिड़ावा जैन समाज के द्वारा आचार्य श्री के चित्र का अनावरण किया गया व आंनद योग मित्र मंडल के द्वारा दिप प्रज्वलन कर विनयांजलि सभा की शुरुआत की गई। उसके पश्चात दिग्म्बर जैन समाज के अलावा अन्य समाज के गणमान्य नागरिकों ने भी आचार्य श्री को विनयांजलि अर्पित करते हुए दो शब्द कहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन व नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश जैन पांडे ने किया व आभार मुकेश साँवला ने माना।